Breaking Newsबिहार

Bihar News-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर पटेढ़ा टॉल प्लाजा पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब किन्नरों द्वारा जबरन आने जाने बाले वाहनों से जवरण वसूली करने पर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/भगवानपुर- एक किन्नरो क़ो टॉल कर्मियों द्वारा मार दिया गया जिससे आक्रोषित हो गये तथा देखते ही देखते काफ़ी संख्या मे किन्नरो टॉल पर पहुंच हंगामा करने लगे ।बाद मे सराय पुलिस पहुंच मामला क़ो शांत कराया।Bihar News-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर पटेढ़ा टॉल प्लाजा पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब किन्नरों द्वारा जबरन आने जाने बाले वाहनों से जवरण वसूली करने पर

किन्नरो ने टॉल कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने पर अड़े हुये थे।मालूम हो की टॉल पर हिजरो के आतंक से आम जन काफ़ी आतंकित है।यदि नयी नवेली दुल्हन दूल्हा के साथ गाड़ी से टॉल पास करते है तो खैर नहीं जबरन किन्नरो का ग्रुप उन्हें घेर कर मोटी रकम की मांग करते है,यदि देने मे असमर्थता व्यक्त किये तो नंगा प्रदर्शन करने लगते है।इससे पहले भीं सराय बाजार मे किन्नरों के आतंक से व्यवसायी परेशान हो गये थे।बाद मे थानाध्याक्ष के पहल पर मामला शांत हुआ था।Bihar News-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर पटेढ़ा टॉल प्लाजा पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब किन्नरों द्वारा जबरन आने जाने बाले वाहनों से जवरण वसूली करने पर

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स