Bihar News सेना का साजो-सामान ले जा रही मालगाड़ी बगहा में डिरेल, 3 डिब्बे पेटरी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा में सेना के लिए समान ले जा रही मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। बगहा रेलवे ढाला के पास माल ट्रेन बेपटरी होने से अफरा तफरी मच गई। तकरीबन एक घंटे से रेल ट्रैक दुरुस्त कर परिचालन शुरू करने की कोशिश की जा रही है। लोग रेलवे सिग्नल के दोनों तरफ रुक कर ढाला खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बगहा में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते होते बच गया जब अचानक आर्मी के लिए समान ले जा रही मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतर गया।
इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना गोरखपुर- नरकटियागंज रेलखंड के बगहा रेल्वे स्टेशन के समीप रेल्वे ढाला गुमटी नंबर 50 C की है। बताया जा रहा है की माल ट्रेन सेना के जवानों को उनके वाहन के साथ लेकर गोरखपुर से बेतिया की ओर जा रहीं थी, तभी अचानक तीन बोग्गियां डिरेल हो गईं। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेल प्रशासन का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। लिहाजा घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। इधर बेपटरी हुईं माल गाड़ी को दुरुस्त कर रेल परिचालन को शुरू करने में रेल अधिकारी व कर्मी जुटे हुए हैं। बता दें कि सेना को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है।ट्रैक से उतरने के बाद बोगियां दो भाग में बंट गईं। इस माल ट्रेन पर सेना के जवानों के साथ गाड़ियां लदी हुईं हैं।
मालगाड़ी राजस्थान से बंगाल शिफ्ट होने बटालियन लेकर जा रहीं थीं। तभी करीब तीन बोगी रेल लाइन से उतर गईं और गोरखपुर- नरकटियागंज के बीच आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। क्योंकि बगहा रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करते वक्त यह हादसा हुआ है। साथ ही बगहा शहर में रेलवे ढाला गिरने के कारण जाम की स्थिति है।