Bihar News बकुलहर मठ की जमीन पर पर्चाधारियों को कब्जा दो

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बकुलहर मठ के 413 एकड़ जमीन पर पर्चा मिले पर्चाधारियों को जिला प्रशासन कब्जा दिलावे और मठ के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त करावे। नहीं तो पर्चाधारी एकजूट होकर जमीन पर कब्जा करेगें ।
उक्त बातें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य का. प्रभुराज नारायण राव ने कही । उन्होंने कहा कि आज का. अजीत सरकार का 25 वा शहादत दिवस है । दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई ।
उन्होंने कहा कि हमें पर्चा मिला है , तो जमीन भी चाहिए । हम बिना जमीन लिए चैन से नहीं बैठ सकते । हम फिर जिला पदाधिकारी के यहां प्रदर्शन करेंगे और हमें विश्वास है कि अगले प्रदर्शन के बाद हमें जमीन पर कब्जा भी मिलेगा ।
आज अमीर और अमीर बनते जा रहे हैं। गरीब की हालत और दयनीय बनती जा रही है । जब मजदूरों के काम करने से देश का विकास होता है । तो फिर देश की सत्ता क्यों नहीं मजदूरों के हाथ ।
देश की मोदी सरकार घोर मजदूर और गरीब विरोधी है । यह अंबानी , अडानी सहित कारपोरेट जगत का प्रतिनिधि है । महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार मोदी सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखता। वह देश की जन समुदाय को भटकाने के लिए नफरत फैला रहा है।
जिस तरीके से सूर्यमुखी पर एम एस पी के लिए हरियाणा के कुरु क्षेत्र में दिल्ली चंडीगढ़ एन एच को किसान सभा तथा संयुक्त किसान मोर्चा ने जाम कर दिया और हरियाणा सरकार किसान आंदोलन से घबड़ा कर सूर्यमुखी पर एम एस पी तथा किसानों पर हुए सभी केस वापस लेने की घोषणा के बाद किसानों की भारी जीत के साथ आंदोलन की समाप्ति की ।
सभा की अध्यक्षता का. चांदसी प्रसाद यादव ने की। सभा को का. हरेंद्र प्रसाद , शंकर कुमार राव , रामा यादव , म. हनीफ , म. वहीद , शिवनाथ राय , वशिष्ठ राय , शिवशंकर पाण्डेय , राजू बैठा , न्याजुल हक आदि ने अपने विचारों को रखा ।