Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news भूमि विवाद से संबंधित गंभीर मामलों का प्राथमिकता के तौर पर करायें निराकरण, लें प्रिवेंटिव एक्शन : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित होने वाले जनता दरबार के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से प्रत्येक शनिवार को हर हाल में थाना स्तर पर जनता दरबार आयोजित करें तथा जनता दरबार में अनिवार्य रूप से भाग लें।

उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनेंगे तथा उनकी समस्याओं का निष्पादन विधिसम्मत कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर भी महीने में दो बार जनता दरबार का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाय। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहकर मामलों का निष्पादन कराएंगे।

उन्होंने कहा कि अवकाश रहने या फिर किन्ही अन्य कारणवश अगर थाना स्तर पर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन नहीं हो पाता है तो अगले कार्य दिवस में इसका आयोजन अनिवार्य रूप से कराया जाय। अगले कार्य दिवस में आयोजित होने वाले जनता दरबार की सूचना सभी संबंधितों को पूर्व में ही दे दी जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि उच्चाधिकारियों द्वारा शानिवारीय जनता दरबार की नियमित समीक्षा की जा रही है। सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष जनता दरबार में आने वाले मामलों का निष्पादन पूरी तत्परतापूर्वक करेंगे। साथ ही प्राथमिकता के तहत भूमि विवाद से संबंधित मामलों को अच्छे तरीके से जाँच-पड़ताल करने के उपरांत अविलंब निष्पादित करेंगे। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित गंभीर मामलों का प्राथमिकता के तौर पर निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। जनता दरबार में आये मामलों को अनिवार्य से पंजी में संधारित किया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम को निदेश दिया गया कि जनता दरबार में आये विभिन्न मामलों खासकर भूमि से संबंधित विवादों का नियमित अनुश्रवण करेंगे तथा कार्य प्रगति की लगातार समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित निष्पादित मामलों को संबंधित पोर्टल पर ससमय अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नाथ वर्मा ने सभी एसडीपीओ एवं एसएचओ को निदेश दिया कि प्रत्येक शनिवार को हर हाल में जनता दरबार का आयोजन किया जाय। थानाध्यक्ष अनिवार्य रूप से जनता दरबार में भाग लेंगे एवं मामलों को निष्पादित कराएंगे। जनता दरबार के आयोजन में लापरवाही एवं कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निदेश दिया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में निरोधात्मक कार्रवाई करें।इसके बाद भी स्थिति सामान्य ना हो तो दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अन्य कार्रवाई करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, नंद किशोर साह, अनिल राय, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स