Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news 15 जुलाई तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के शत-प्रतिशत लाभुकों का करायें जीवन प्रमाणीकरण : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 361767 लाभुकों को मई माह तक पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। जिले में कुल 367934 पेंशनधारियों की संख्या है जिसमें 327819 जीवन प्रमाण पत्र सहित पेंशनधारी है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों के जीवन प्रमाणीकरण कार्य प्रखंडों में शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। शिविर लगाकर जीवन प्रमाणीकरण करने के बावजूद अब भी कई लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि अबतक जिले के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। इसके बावजूद अब भी कई लाभुक जीवन प्रमाणीकरण से वंचित है। यह अत्यंत ही खेदजनक है।

उन्होंने निदेश दिया कि 15 जुलाई तक हर हाल में शत-प्रतिशत लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए डोर-टू-डोर भौतिक सत्यापन कराया जाय। साथ ही कैम्प लगाकर पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सत्यापन कार्य में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विकास मित्र, पंचायत कार्यपालक सहायक आदि तंत्रों को लगाया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मझौलिया, बगहा-02, बैरिया, मैनाटॉड, चनपटिया, नरकटियागंज, बेतिया, लौरिया, सिकटा, बगहा-01 बीडीओ को विशेष ध्यान देकर शत-प्रतिशत जीवन प्रमाणीकरण कराना होगा।

उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत डोर-टू-डोर सत्यापन कार्य का लगातार अनुश्रवण करेंगे तथा निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत जीवन प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अभय कुमार, डीपीओ, आइसीडीएस, श्रीमती मयंक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स