Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित हुई मेरी आडलीन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 
लेट्स इंस्पायर बिहार- गार्गी चैप्टर की ओर से रविवार को विद्यापति भवन पटना में रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के राजकीय +2 उच्च विद्यालय की शिक्षिका -सह- समाजसेवी सुश्री मेरी आडलीन को गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।Bihar News गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित हुई मेरी आडलीन

सुश्री आडलीन ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान हेतु उन्हें गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड मुख्य अतिथि आई पी एस श्री विकास वैभव के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। शिक्षा, समता, उद्यमिता, कला, संस्कृति समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की अनुकरणीय भूमिका से समाज मे सर्वश्रेष्ठ उदाहरण स्थापित करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में बिहार के अतिरिक्त अन्य राज्यों और देश, विदेश में अलग- अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली बिहारी महिलाओं को गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड और एप्रिसिएशन अवार्ड से नवाजा गया। जिसमें मुंबई, गुजरात, दिल्ली, बैंगलुरु, नोयडा, राजस्थान के साथ-साथ मिसेस इंडिया केनिया, लंदन बेस्ट एडवोकेट आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पदमश्री सुधा वर्गीज, पदमश्री किसान चाची श्रीमती राजकुमारी देवी, पदमश्री डॉ शांति रॉय उपस्थित थी।Bihar News गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित हुई मेरी आडलीन

सम्मान पाकर सुश्री आडलीन ने कहा कि मेरा यह अवार्ड मेरे आदर्श, प्रेरक माँ, पापा और मेरे सभी शुभचिंतकों को समर्पित है। मुझे अभी बालिकाओं और महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में बहुत कार्य करना है, साथ ही समाज के जरूरतमंदों की सेवा करनी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स