Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News चार चोर गिरफ्तार चोरी आभूषण बरामद

मोहन सिंह बेतिया
बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत पटखौली ओपी क्षेत्र में विगत दिनों दो घरों में हुई भिषण चोरी के मामले का उदभेदन करते हुए पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है और चोरी के सोने चाँदी बहुत सारे आभूषण भी बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि चोरी कांड का उद्भभेदन करने और चोरों को गिरफ्तार करने हेतु एक एस आई टी का गठन किया गया था । टीम व्दारा काफी प्रयास एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद चोरी में शामिल चार चोऱों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से सोने चाँदी के बहुत सारे जेवर,किमती साड़ी ,3 मोबाईल आदि बरामद किया है।
गिरफ्तार चोरों में अंगद चौधरी, राकेश यादव,लक्षुमण केवट एवं सतीश कुमार शामिल हैं।