संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 27 अक्टूबर को मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से बलथर थाना द्वारा बलथर थाना कांड संख्या 110/2024 में चोरी गई पल्सर मोटरसाइकिल एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
इस कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी
1. मोटरसाइकिल दो
गिरफ्तारी
1. ताहिर अंसारी पिता नूर हसन अंसारी ग्राम राय धुर्वा मनुआपुल।
2. सुनील कुमार पिता मुख्तार महतो ग्राम जोकहा मनुआपुल।
3. अमित कुमार पिता नवल शाह ग्राम चूड़ही जियच्छा थाना चनपटिया।
4. प्रिंस कुमार पिता नगीना राम ग्राम मिस्कार टोला थाना चनपटिया
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।