Bihar news नकली डीजल बनाने वाला कारखाना का उद्भेदन चार कारोबारी गिरफ्तार

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर नकली डीजल बनाने वाले एक कारखाना का उद्भेदन करते हुए 4 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की मीना बाजार स्थित छोटा रमना में नकली डीजल बनाकर बिक्री की जा रही है।
सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटा रमना स्थित एक घर में छापामारी कर अजय कुमार मुकेश कुमार सचिन कुमार एवं प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर उनके बोलेरो पिकअप भान पर लदे ड्राम और उनके घर से करीब 2050 लीटर बनावटी डीजल तथा किरासन तेल से डीजल बनाने वाला 10 किलोग्राम केमिकल पाउडर आदि बरामद किया है।
पुलिस ने इस संबंध में नगर थाने में एक मामला दर्ज करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस टीम ने नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर दारोगा मुमताज आलम अनिरुद्ध पंडित जमादार पंकज कुमार सिंह मुकेश पासवान आदि शामिल थे. फोटो