संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर-बुधवार20जनवरी2021को भूतपूर्व विधायक देवेन्द्र सिहजी का जन्मदिन समारोह बिदुपुर बाजार गांधी चौक पर मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मिर्तुजय कुमार एवं संचालन धीरेन्द्र सिह किये,इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किये।इस अवसर पर उनके तीनो पुत्र प्रमोद सिह,अमोद कुमार,संतोष कुमार उपस्थित होकर उन्हें नमक किये।इस अवसर पर भाजपा बिदुपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष टिकज कुमार सिह,शिक्षक धर्मदेव पंडित, लोजपा नेता अशोक पंडित, भाजपा नेता कामता राय,विकास कुमार, पंकज कुमार,मुकेश राय,राजीव कुमार,दयानंद भगत,रंजीत भगत,आदि लोग उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए और उनके उपलब्धि के बारे मे बताए।वही उनके पैतृक आवास पर ग्रामीणों और महुँआ के युवा विधायक मुकेश रौशनजी के द्बारा उन्हें श्रद्धांजलि. अर्पित किया गया।
फोटो संलग्न