Breaking Newsबिहार

Bihar News: पूर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी ने परिवारीजनों संग कोविड-19का टिका लगवाया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।पातेपुर की पूर्व विधायक सह जदयू नेत्री ने अपने परिवार एवं सगे संबंधियों के साथ कोविड-19का टिका पातेपुर पीएचसी मे लगवाया।पूर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी उनके पति डोमन महत़ो तरूण एवं उनके सगे संबंधी जिनकी उम्र60वर्ष से अधिक एवं45वर्ष से अधिक है।गुरूवार को पातेपुर पीएचसी पहुंचे।एवं कोविड-19का टिका लगवाया टिका लगवाने के बाद पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने लोगों से आह्वान किया कि45वर्ष की आयु से उपर वाले सभी लोग बेहिचक टिका लगवाएं।एवं कोरोना जैसे भयावह रोग से बचाब के लिए मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेसिग का पालन अवश्य करे।उन्होंने कहा की सभी लोग सरकार के गाइडलाइन पालन करें।लोगो को चाहिए कि स्वयं भी सोशल डिस्टेसिग का पालन करे मास्क पहने एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे।और इसके लिए दूसरो को भी जागरूक करें।इस अवसर पर रामचंद्र चौधरी, बबलू चौधरी, के साथ ही लगभग आधादर्जन विधायक के संबंधी ने टिका लगवाया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद सिह, स्वास्थ्य प्रबंधक कमर अंजुम खां आदि के साथ ही पीएचसी के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।गुरूवार को टिका लगवाने वालो मे सैदपुर डुमरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजीव सिह, मुखियां ससुर लक्ष्मी साह,सरपंच पति सह जदयू नेता भूषण राय आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।वहीं पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक कमर अंजुम खां ने बताया कि गुरूवार को कुल490लोगो को कोविड-19के टिका करण किए ग्ए है।

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स