Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News पूर्व पार्षद पुत्र ने अपने निजी खर्चे से कराई पुलिया मरम्मती
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर के इलम राम चौक से संत घाट जाने वाली मुख्य मार्ग इंदिरा चौक के पास बीच रोड में एक अरसे से ध्वस्त पुलिया से प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर पूर्व नगर पार्षद रजिया बेगम के पुत्र तथा डीलक्स टेंट हाउस के प्रोप्राइटर मोहम्मद आलमगीर अशरफी ने अपने निजी खर्चे से ध्वस्त पुलिया को कड़ाके की धूप के बीच स्वयं खड़ा होकर मरम्मत करवाया जिससे आवागमन सुचारू हो पाया ।
स्थानीय लोगों व राहगीरों ने जहां स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन पर उपेक्षा का दोष लगाया है वहीं आलमगीर अशरफी के जनहित के महत्वपूर्ण कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की है ।
आलमगीर अशरफी ने कहा कि जनहित के कार्य के लिए वह हमेशा समर्पित हैं और ऐसे कार्यों को करते रहेंगे।