Breaking Newsअपराधबिहार: बेतिया

Bihar news मुजफ्फरपुर सरैया नक्सली ममाले में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

 

मुजफ्फरपुर सरैया नक्सली ममाले में एसटीएफ ने बगहा दो प्रखंड के लक्ष्मीपुर ढोलबजवा पंचायत के पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया है। बगहा एएसपी अभियान दिवेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने पटखौली थाना क्षेत्र से पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया है। पूर्व मुखिया नरेश उराव 2016 से लक्ष्मीपुर ढोलबजवा पंचायत के मुखिया रहे हैं। एएपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सरैया थाना कांड संख्या 287/17 का आरोपी है। नरेश उरांव से पूछताछ के बाद बगहा पुलिस ने सरैया पुलिस को सौंप दिया। हालांकि जब सरैया कांड हुआ था उस समय नरेश उरांव अपने पंचायत के मुखिया थे। इस बीच लगातार 4 सालों में प्रखंड में आना जना लगा रहा। एएसपी अभियान दिवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नरेश उरांव को गिरफ्तार कर एसटीएफ के माध्यम से मुजफ्फरपुर सरैया थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

Bihar news मुजफ्फरपुर सरैया नक्सली ममाले में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

फ़ाइल फोटो नरेश उरांव

— क्या है सरैया कांड

28 दिसंबर 2017 को सरैया थाना के मड़वापाकड़ गांव स्थित एक चिमनी को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था। इस कांड का तार मोतिहारी और बगहा से भी जुड़ा हुआ था। इस मामले में पुलिस पूर्व में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Bihar news मुजफ्फरपुर सरैया नक्सली ममाले में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

फ़ाइल फोटो नरेश उरांव

जुलाई 2019 को सरैया चिमनी विस्फोट कांड के वांछित नक्सली दूधनाथ साह और स्वामीनाथ उरांव को पूर्व में पुलिस ने जेल भेज दिया गया। दोनों को एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा था। वहीं 17 अक्टूबर 2000 को दीपक उरांव उर्फ दिवाकर उरांव को बगहा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स