Bihar News: बिहार मे बाढ से मची है तबाही
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
दरभंगा-बिहार मे इन दिनो बाढ से तबाही मची हूई है।बाढ के कारण अब तक दर्जनों लोगो की जान जा चुकी है।लाखो की आबादी इससे प्रभावित है,इसी बीच दरभंगा जिले के माधोपट्टी से एक ऐसा मामला सामने आया है।जो काफी हैरान करने वाला है।दरअसल कुछ असामाजिक तत्वों ने बाढ राहत की राशि लेने के लिए जानबुझकर बांध को काट दिया।ताकि बाढ का पानी उनके गांव मे आने से उन्हें भी सरकार6हजार रूपया देगी।घटना दरभंगा जिले के माधोपट्टी का है।यहां बागमती नदी का जमीदारी बांध टूटने से गांव मे पानी भर गया।अब इस मामले मे जल संसाधन विभाग ने नया खुलासा किया है।विभाग ने कहा है कि जमीनदारी बांध टूटा नही था।कुछ असामाजिक तत्वों ने बाढ राहत की6हजार की राशि लेने के लिए इस बांध को काट दिया।इसकी वजह से क्ई गांवों मे बाढ का पानी फैल गया।विभाग ने इस मामले मे अज्ञात लोगो के खिलाफ कमतौल थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है।