Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- नगर में लगवाए सैरातों से वसूली के लिए निर्धारित दर का फ्लैक्सी बोर्ड:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न सैरातों के संवेदकों के द्वारा कौड़ी/राजस्व वसूली के लिए निर्धारित दर का 10-10 फ्लैक्सी बोर्ड लगाने का एग्रीमेंट किया गया है। बावजूद इसके चालू वित्तीय वर्ष का आधा से अधिक समय बीत जाने के बावजूद संवेदकों द्वारा अपने नाम के साथ वसूली दर का नोटिस या फ्लैक्सी बोर्ड अब तक नहीं लगवाया गया है। जबकि चालू वित्तीय वर्ष के लिए वसूली शुरू करने के पहले ही रेट लिस्ट लगवा लेने का एग्रीमेंट किया है। इसको लेकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार को कड़ा पत्र लिखा है।

Bihar News- Flexi board of fixed rates for collection from fairs installed in the city: Garima

अपने लिखे पत्र में श्रीमती सिकारिया ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि नगर निगम प्रशासन से आवंटित सभी सैरातों में कौड़ी/टैक्स वसूली के लिए निर्धारित सरकारी दर का दस दस फ्लैक्सी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाने का निर्देश दिया है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सशक्त समिति के निर्देश पर इसका उल्लेख हर संवेदक के एग्रीमेंट पेपर में भी उल्लेखित है। बावजूद इसके नगर आयुक्त स्तर से भी अबतक इसकी अनदेखी की गई है। जबकि आए दिन संवेदकों द्वारा निर्धारित दर से अधिक वसूली कराने की जान शिकायत आए दिन मिलती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सैरात में निर्धारित वसूली दर और संवेदक के नाम का 10 बोर्ड लगाने के एग्रीमेंट का अनुपालन पांच दिनों के अंदर तत्काल प्रभाव और अचूक रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।

Bihar News- Flexi board of fixed rates for collection from fairs installed in the city: Garima

महापौर द्वारा बताया गया कि बार बार सैरात की निर्धारित दर से अधिल वसूली की जन शिकायत भी लगातार मिल रही है जो नगर आयुक्त को सशक्त की बैठक एवं मेरे पत्र से भी अवगत कराया गया है, परन्तु अभी तक इसपर कोई ठोस करवाई नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स