संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। गौरतलब हो की श्रीमन नारायण सेवा फाउंडेशनज्ञ के तत्वाधान में आयोजित
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि संगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर परम पूज्य अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के विशेष कृपा पात्र (श्री धाम वृंदावन) पूज्य पंकज शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में आचार्य अंकित तिवारी, वैदिक अभिजीत पांडे द्वारा उच्चारित्र मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा पूजन किया गया तथा ध्वज की स्थापना की गई।

इस पावन पुनीत अवसर पर क्षेत्र के सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति महिला पुरुष उपस्थित हुए। पुज्य पंकज शास्त्री जी महाराज ने कहा कि जिस स्थान पर यज्ञ का आयोजन होता है उस स्थान का कण- कण पावन हो जाता है तथा प्रत्येक जीवात्मा परमपिता परमेश्वर की विशेष अनुकंपा प्राप्त करते हैं। आगे उन्होंने कहा की भागवत कथा की अमृत वर्षा में जो भी भक्त गण शामिल होते हैं वह साक्षात ठाकुर जी के विशेष अनुकंपा के पात्र होते हैं।

इस मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष रामबाबू राय, बाबा हरिहरनाथ मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विनोद सम्राट, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह, आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यवाहक राजेश शर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार, डॉ रंजन कुमार, अशर्फी राय, बिंदेश्वर राय, उदय कुमार यादव, रंजीत कुमार सोनी, सुधीर कुमार चौधरी, रंजीत जयसवाल, पंकज राय, दिनेश राय, सुबालाल राय,
आतिश, दिलीप, मंजेश शुक्ला, अजीत ठाकुर, राजीव, गणेश सिंह, रामनाथ सिंह, आदि उपस्थित हुए। वही आचार्य द्वारा उच्चरित वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा इलाका भक्ति में हो गया।