Bihar News-संकट मोचन मंदिर परिसर सबलपुर में राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का हुआ ध्वजारोहण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
29 मार्च से 4 अप्रैल तक यज्ञ के दौरान होगा प्रबचन
सोनपुर । धर्म जागरण समन्वय के द्वारा आयोजित राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का पहला चरण संकट मोचन मंदिर परिसर, सबलपुर में रविवार को ध्वज स्थापना के साथ आरम्भ हुआ। जिसमें यजमान के रूप में प्रांत परियोजना प्रमुख सह यज्ञ समिति के संयोजक संजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, आशुतोष कुमार शामिल हुए। इस यज्ञ का आयोजन देश की समृद्धि और शांति के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिसमें पाँच लाख इकावन हजार रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग के अभिषेक भी कराया जाएगा। आगामी 29 मार्च से 4 अप्रैल तक यज्ञ के दौरान देश के कई मठ-मंदिरों के आचार्य, साधु-संत सम्मिलित होंगें जिनका प्रवचन भी आयोजित किया जायेगा।
हरिहर नाथ मंदिर के आचार्य पवन कुमार ओझा के नेतृत्व में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सुबेदार सिंह, प्रशिद्ध कथावाचिका साध्वी लक्ष्मी माता, भाजपा नेता मिथिलेश सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्षक्ष बिनोद सिंह सम्राट, अजीत कुमार आर्य, जयंत कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, यशवंत कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, रवि कुमार सिंह, जय सिंह, समर प्रताप सिंह, श्री भारती गुरुकुलम के आचार्य श्री कृष्ण शास्त्री साहित गुरुकुल के ब्रह्मचारी छात्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।