Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news नये जेपी “बुलंद” के सेल्स प्रमोशन में पांच थोक विक्रेताओं को इनाम में मोटरसाइकिल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

देश में ब्रांडेड सीमेंट की उत्पादक कम्पनी ‘जेपी सीमेंट’ ने अपने प्रिमिमम ब्रांड “बुलंद” प्रमोशन स्कीम बाइक का वितरण का स्कीम लांच किया है। शुक्रवार को कम्पनी के डीजीएम अरूप चौधरी, सेल्स प्रमोटर रोहित सिकरिया और सेल्स एजक्यूटिव अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से स्कीम को लांच किया। कम्पनी की योजना के तहत “बुलंद” सीमेंट्स के सेल्स प्रमोशन में उम्दा भागीदारी निभाने वाले वितरक अशोक कनोडिया, उमेश सिंह ,अभय कुमार राय, अभिषेक चौधरी और राजकुमार सर्राफ को “बुलंद” के सेल्स प्रमोशन स्कीम के तहत हीरो मोटरसाइकिल उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स