Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बच्चों की विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में फायरिंग, तीन गिरफ्तार एवं पिस्तौल बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मंगलवार किसान नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया मोहल्ले में बच्चों के आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच कोई मारपीट में करीब चार-पांच लोग घायल हो गए। एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई, जिसमें किसी को भी घायल होने की खबर नहीं है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को विरासत में लिया गया है। स्थिति सामान बताई गई है।Bihar News Firing between two parties in a fight over children's dispute, three arrested and pistol recovered

घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार
नगर थाना के बसवारिया इलाके में विधि विरुद्ध बालको के दो गुट में झड़प हो गई। झड़प के कुछ देर बाद दुबारा एक गुट के लोग वापस आए और हाथापाई करने लगे। इसी दौरान इनके द्वारा फायरिंग की गई।

घटना के 05 मिनट के अंदर बाइक क्यूआरटी घटनास्थल पर पहुंच गई और फायरिंग करने वाले गुट के तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमे दो बालक विधि विरुद्ध हैं। घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम को बुला लिया गया है पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिमी चंपारण बेतिया के द्वारा तत्काल नगर थाना पर पहुंचकर इसके संबंध पूछताछ कर अनुसंधान का दिशा निर्देश दिया गया ।Bihar News Firing between two parties in a fight over children's dispute, three arrested and pistol recovered

आमजन से अपील है की इस संबंध में किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स