Breaking Newsबिहार

Bihar News-अग्निशमन कर्मियों द्वारा विभिन्न चौक चौराहा गांव में जाकर आग से बचाव की दी जा रही जानकारी

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

राजापाकर । बिहार अग्निशमन सेवा प्रखंड इकाई द्वारा राजापाकर  दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 2 एवं विभिन्न चौक चौराहा  टोलों , गावो  में जाकर  प्रचार प्रचार कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई.

Bihar News-Firefighters are going to various squares and villages and giving information about fire prevention

 अग्निशमन कर्मी राजू कुमार, मोहन कुमार ,रागिनी कुमार, तनुजा कुमारी ,सौरव कुमार द्वारा लोगों को बताया गया कि यदि झोपड़ी के घर है तो सुबह में ही महिलाएं खाना बनाकर आग को पानी से अच्छी तरह बुता दे. गैस चूल्हा पर खाना बनाते समय सावधानी बरते. खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह बंद कर दे. किचन में जाते समय हमेशा ध्यान रखें की गैस की महक नहीं आ रही है यदि महका रही है तो गैस नहीं जलाएं. पहले गैस को बाहर निकलने दे. अगल बगल सीक्रेट या सलाई की तिल्ली जलाकर नहीं फेके. चूल्हे पर उबलते हुए चाय दूध आदि को छोड़कर किचन से बाहर नहीं जाएं. खाना बनाते समय बाल्टी या मग में पानी भरकर अवश्य रखें. किचन में एक सूती कपड़ा हमेशा भिगो कर रखें ताकि आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाया जा सके. रेगुलेटर का पाइप समय-समय पर साफ करते रहें एवं समय पर पाइप भी बदल दे. किचन में हमेशा सिलेंडर सीधा खड़ा रखें. गैस सिलेंडर लेते समय पानी से जांच ले की बुलबुला दे रहा है या नहीं.

Bihar News-Firefighters are going to various squares and villages and giving information about fire prevention

 कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं बल्कि जमीन पर लेट के अथवा कंबल से लपेटकर आग बुझाए सहित विभिन्न जानकारियां दी गई .वहीं बताया गया कि आग लगने पर 101 या 112 डायल करने पर तुरंत फायर ब्रिगेड आपके घर तक पहुंच जाएगी.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: