Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पिता का हत्यारा पुत्र गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गोपालपुर पुलिस ने चार माह से फरार चल रहे पिता के हत्यारे पुत्र को धर दबोचा ।

Bihar News Father's killer son arrested

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने छापामारी कर कुमारबाग ओपी के भंगहा माई स्थान स्थित उसके ससुराल से गोपालपुर थाना के महक्षी नैन निवासी राजन पंडित पिता रामा पंडित को गिरफ्तार कर लिया ।उन्होंने बताया कि राजन पंडित ने आपसी विवाद को लेकर रात में सोते समय अपने पिता रामा पंडित की ईंट से सर कुच कुचक्र हत्या कर दिया था।

Bihar News Father's killer son arrested

छापामारी दल में प्रशिक्षित दरोगा छोटू पंडित आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स