संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद मौर्य ने किया. एवं संचालन प्रबंधन तकनीकी प्रबंधक रौनी कुमार ने किया. मौके पर अनेक महिला पुरुष प्रगतिशील किसान उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम में रवि की खेती एवं फसलों में लगने वाल किट व्याधि नियंत्रण के संबंध में किसानों को विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद मौर्य ने किसानों को खेतों में बीज उपचारित कर लगाने की सलाह दिया. जिससे हम अच्छे पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. वहीं किसानों को अपने खाने के लिए अपने घरों के आसपास विभिन्न साग सब्जी, कद्दू, बैगन, करेला, बोली, टमाटर सहित अन्य सब्जी लगाने की सलाह दी गई. ताकि उन्हें बाजार से महंगी सब्जी खरीद कर खाने नहीं पड़े. इससे उन्हें बाजार में से महंगी सब्जी खरीदने से निजात मिलेगी. वही फसलों में लगने वाल किरा के संबंध में बताया गया कोई भी फसल में गलत बीमारी होने पर ट्राईकोडरमा दवा का छिड़काव किसान फसल पर करें. इससे विभिन्न फसलों में होने वाले गलका रोग से निजात मिलेगी. खेतों में जैविक खाद प्रयोग करने की सलाह दी गई .ज्यादा रासायनिक खाद देने से मिट्टी की प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है. किसानों को रासायनिक खाद की मात्रा खेतों में धीरे-धीरे काम करने की सलाह दी गई. खेतों में किसान बराबर एक फसल की बुवाई नहीं करें. बदल बदल कर फसल को लगावे इससे भी पैदावार बढ़ती है. किसानों को बकरी पालन, गाय पालन, मुर्गी पालन के लिए नजदीकी बैंक से संपर्क करने की सलाह दी गई. सरकार एवं कृषि विभाग द्वारा किसानों के आत्मनिर्भर स्वरोजगार के लिए अच्छा व्यवसाय है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में बताया गया कि किसानों को अपने खेतों में बोरिंग करने के लिए सरकार द्वारा 50% सब्सिडी दी जाती है. किसान के पास काम से कम 15 कट्ठा जमीन जरूर होना चाहिए. इस संबंध में अनुदान के लिए कृषि विभाग के प्रखंड कार्यालय में संपर्क करें. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार ने किसानों को गेंदा फूल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस खेती के लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जाती है. उन्हें कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन करने की सलाह दी गई।
मौके पर उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद मौर्य, उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार, रौनी कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, नितीश कुमार, दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धनेश्वर राय, संजीत राम, सुमन कुमारी आदि शामिल है. वहीं प्रगतिशील महिला पुरुष किसानों में विजय राय, जवाहर लाल राय, मोहन राय ,मंजू देवी, शकुंतला देवी, इंदु वर्मा, उषा देवी, कंचन देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष प्रगतिशील किसान शामिल है।