Breaking Newsबिहार

Bihar News: कृषि व बिजली बिल की प्रतियाँ जलाकर जताया आक्रोश

संवाददाता-राजेंद्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।आँल इंडिया किसान मजदूर संगठन के तत्वावधान मे स्थानीय गाँधी स्मारक चौक पर कृषि संशोधन बिल एवं बिजली बिल 2020की प्रतियाँ जलायी गयी।इसके पूर्व किसान खेत मजदूर संगठन की महुआ ईकाई द्बारा राष्टव्यापी आंदोलन के तहत केनद्रीय कमिटी सदस्य डाँ ललित घोष के नेतृत्व मे तीनो कृषि कानून एवं बिजली बिल कानून को रद्द किये जाने के समर्थन मे महुआ के फुदेनी चौक से प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो गांधी स्मारक चौक पर पहुंच कर एक सभा मे तब्दील हो गया।सभा को संब़ोधित करते हूए डाँ घोष ने कहा की तीनो कृषि कानून और बिजली बिल कानून अन्नदाता किसानों के लिए मौत के फंदे के समान है।सरकार किसानों के हितों के रक्षार्थ उन कानूनों को अविलंव निरस्त करे अन्य था हमारा यह चरणबद्ध आंदोलन लगातार चलता रहेगा।सभा को विश्वनाथ साहु,अनिल कुमार, दिनेश राय,शोभित शर्मा, अवधेश कुमार, रामबाबू राय,संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया।

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स