संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
हसनपुर बार्डर (तिरमुहान) से हबराहा तक की गई थी जिसकी संशोधन भी की गई थी।ज्ञात हो कि यह स्थायी संरचना नही है। वर्तमान में गंगा नदी के जलस्तर में बढोतरी के क्रम में मिट्टी बैठने के कारण डावेल संरचना में गैप आ गयी थी जो स्वाभाविक है जिसे तत्काल जि.ई.ओ बैग द्वारा भर दिया गया है ।

संरचना पूर्णरूपेण सुरक्षित है।किसी भी भ्रामक अफवाहों से बचे । उक्त स्थान पर पर्याप्त संख्या में सामाग्री ,मजदूर आदि मौजूद है व स्थान पूर्णरूपेण सुरक्षित है आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा विशेष निगरानी व चौकसी बरती जा रही है ।
प्रशासन पूर्णरूपेण सजग है व जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार के भ्रामक अफवाह से बचे सजग रहे ।