Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बेतिया में श्रीलेदर कंपनी का एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन होगा कल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

आने वाला कल यानि दो दिसम्बर को बेतिया में श्रीलेदर कंपनी का एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन सुप्रिया रोड, यामाहा शोरूम के विपरीत दिशा में होने जा रहा है। जिसकी जानकारी कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी सौरभ विश्वास ने दी।Bihar News बेतिया में श्रीलेदर कंपनी का एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन होगा कल

उन्होंने बताया कि पिछले 70 वर्षों से भारतीय फुटवेयर उधोग में श्रीलेदर की अपनी एक विश्वसनीय पहचान है। इस पहचान की मुख्य वजह हमारी विश्वस्तरीय फुटवेयर, लेदर एक्सेसरीज, बैग, ट्रैवल बैग, का नायाब व स्टाइलिश वाजिब कीमतों में उपलब्ध होना है। जो कि अब बेतिया के ग्राहकों के लिए भी 2 दिसम्बर से आसान हो जाएगा। ब्रांड अब “एक्टिव वियर कलेक्शन” में स्पोर्ट्स टीशर्ट, ट्रैक शुट, और शाॅर्टस की भी उपलब्धता कर रही है। कंपनी ने हर वर्गों का ख्याल रखते हुए कम मूल्यों से ज्यादा मूल्यों तक का विस्तृत रेंज दिया है, जिसका एकमात्र कारण हर वर्ग के ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाना और उन्हें उनकी जरुरत को ब्रांड कंपनी से पूर्ण व संतोष प्रदान करना है। जिसमें हमने बिहार व झारखंड में काफी लोकप्रियता हासिल की है।Bihar News बेतिया में श्रीलेदर कंपनी का एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन होगा कल

आगे हमारी प्रिमियम कलेक्शन आने जा रही है जो कि अन्य कंपनियों के प्रिमियम क्वालिटी के टक्कर में होगा और कीमत भी कम होगा। हमारा प्रयास है कि उच्च गुणवत्ता के साथ ग्राहकों का विश्वास व संतोष बना रहें।

मौके पर शोरूम के संचालक प्रभात रंजन के साथ कंपनी के अन्य अधिकारी और शोरूम के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स