Bihar News-भलुई कॉलेज डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को इभीएम सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर– भलुई कॉलेज राजापाकर डिस्पैच सेंटर से आज रविवार को राजापाकर विधानसभा के तीनों प्रखंड देसरी, सहदेई, राजापाकर प्रखंड में होने वाले कल 20 मई सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को इभीएम सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया ।
आज रविवार को पूर्वाह्न 8 बजे से भलुई कॉलेज राजापाकर में एआरओ सह डीसीएलआर मेघा कश्यप एवं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडियो आनंद प्रकाश के निर्देशानुसार चुनाव कोषाग के द्वारा इभीएम के अंतर्गत बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, बीभीपैट एवं सीलिंग से संबंधित सामग्री शांतिपूर्ण माहौल में वितरण किया गया।
सभी पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट को तीन-तीन इभीएम अलग से दिया गया ताकि पंचायत के किसी बूथ पर ईभीएम मशीन में खराबी होने पर सूचना होने पर तुरंत वहां पहुंचाया जा सके .डिस्पैच सेंटर पर पेयजल ,भोजन एवं अत्यधिक गर्मी को देखते हुए व्यापक स्तर पर बड़े-बड़े पंडाल एवं कूलर पंखे की व्यापक व्यवस्था की गई थी. सभी काउंटर पर प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, शिक्षक कर्मी, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मी इभीएम वितरण में मुस्तैद थे. राजापाकर विधानसभा अंतर्गत आने वाले देसरी ,सहदेई, राजापाकर प्रखंड के मतदान कर्मियों के लिए तीन स्टॉल बनाए गए थे. जहां से सभी मतदान कर्मियों को इभीएम एवं अन्य सामग्री मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा बलों को अपने-अपने बुथो पर भेजा गया. राजापाकर प्रखंड में 121 बूथों, देसरी प्रखंड में 70 बूथ एवं सहदेई प्रखंड में 94 बूथो पर वोट कल डाले जाएंगे .वही थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बैकुंठपुर, बेरई ,मीरपुर पतार पंचायत को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. बाकी सभी संवेदनशील बुथ है .जहां अर्घ सैनिक बलों की सभी बुथो पर व्यापक सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. किसी भी शिकायत के लिए प्रखंड कार्यालय राजापाकर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
जहां शिकायत की जा सकती है. ईभीएम वितरण कार्यक्रम में शामिल कर्मियों में मास्टर ट्रेनर अमरेश कुमार सिंह, हेमंत कुमार, ऋषि कुमार, फैयाज अहमद, अनवर हुसैन, राजकुमार राम ,अनिल कुमार, रुपेश कुमार, सुकेश कुमार, विक्रम बहादुर मोहम्मद अजमत ,रवि शंकर सिंह आदि शामिल है.