Bihar News-हाजीपुर प्रखंड के बहुआरा गांव में भाकपा माले नेता स्वर्गीय कामरेड राम स्वार्थ सिंह के निवास स्थान पर 2मीनट का मौन श्रद्धांजलि दी

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर बहुआरा । आत्मा की शांति के लिए पार्टी जिला कमेटी सदस्य का0योगेंद्र राय के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, सर्वप्रथम कामरेड रामस्वार्थ सिंह के सम्मान में 2 मिनट मौन श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार सहित सभी लोगों ने पुष्पांजलि किया, पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने भारतीय क्रांति केलिए उनका त्याग और भाकपा माले के निर्माण में उनके अहम योगदान की विस्तार से चर्चा की।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव का0 उमेश सिंह, राज्य सह सचिव कृपा नारायण सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य का0 ललन कुमार, माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबाबू भगत, पवन कुमार सिंह, राम पारस भारती, रामबाबू पासवान, सुमन कुमार, पार्टी नेता मजिंदर शाह, कुमारी गिरजा पासवान, रामनिवास प्रसाद यादव, विजय कुमार यादव, श्याम नारायण सिंह, हरिनारायण सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, उनके छोटे पुत्र और पार्टी नेता डॉ ज्वाला कुमार, एस यू सी आई के नेता इंद्रदेव राय, सीपीएम नेता राज नारायण सिंह सहित अन्य ने फासीवादी सरकार द्वारा संविधान और लोकतंत्र पर बढ़ते हमले के इस दौर में हम लोगों के बीच से उनके जाने पर दुख जताते हुए इसे अपुरनिय क्षति बताया, नेताओं ने कहा कि अपने जीवन के अंतिम सांस तक रामस्वार्थ सिंह पार्टी और जनता के प्रति समर्पित रहे, मृत्यु शैय्या पर भी अपनी पार्टी सदस्यता के नवीकरण के बारे में पार्टी नेताओं से उन्होंने जानकारी मांगी ।
अपने जीवन काल में क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने में सामंती गुडों, और सरकारी दमन का कई बार उन्हें सामना करना पड़ा, जेल की यात्रणाए झेलनी पड़ी, फिर भी वह अपने राजनीतिक और विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया, नेताओं ने उनके अधूरे सपनों को जीत के मंजिल तक पहुंचने का संकल्प लिया, इस फासीवादी सरकार को समाप्त करने के लिए हर तरह की कुर्बानी देने का संकल्प लिया