Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news शुरूआत भले ही छोटी हो, परंतु उद्य़म को बड़े से बड़े लेवल पर ले जाने का रखें लक्ष्य, सरकार उद्यमियों के साथ : संदीप पौण्डरीक

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

संदीप पौण्डरीक, प्रधान सचिव उद्योग विभाग, बिहार की गरिमामयी उपस्थिति में आज स्थानीय प्रेक्षागृह में ऐतिहासिक उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्योग संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी लाभुक, स्टार्टअप जोन, चनपटिया एवं स्टार्टअप जोन थरूहट क्षेत्र के उद्यमी, खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित एग्रीस्मिता से जुड़े उद्यमी, जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के लाभुक, टेक स्टार्टअप से जुड़े उद्यमी सहित उद्योग विभाग के अन्य योजना से आच्छादित उद्यमी एवं जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।Bihar news शुरूआत भले ही छोटी हो, परंतु उद्य़म को बड़े से बड़े लेवल पर ले जाने का रखें लक्ष्य, सरकार उद्यमियों के साथ : संदीप पौण्डरीक

संवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संदीप पौण्डरीक, प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, निदेशक, उद्योग विभाग, श्री पंकज दीक्षित, जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, कुंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बगहा, दीपक कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संदीप पौण्डरीक, प्रधान सचिव उद्योग विभाग, बिहार ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद। स्टार्टअप के क्षेत्र में जिले में बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है। अब स्टार्टअप से आगे बढ़ने की जरूरत है, उद्यमी अपना क्षमतावर्धन करें और आगे की ओर बढ़े, लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करायें।Bihar news शुरूआत भले ही छोटी हो, परंतु उद्य़म को बड़े से बड़े लेवल पर ले जाने का रखें लक्ष्य, सरकार उद्यमियों के साथ : संदीप पौण्डरीक

उन्होंने कहा कि बिहार टेक्सटाईल के क्षेत्र में आगे बढ़े, इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। जिले के जो लोग अभी भी बाहर के राज्यों में कार्य कर रहे हैं, वे इसी जिले में आकर अपना उद्यम शुरू करें। उद्योग विभाग और जीविका संयुक्त रूप से कार्य कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करायें।

उन्होंने कहा कि कुमारबाग में दो लाख स्क्वॉयर फीट में टेक्सटाईल पार्क को विकसित किया जा रहा है जहां कई उद्यमी अपना उद्यम शुरू करेंगे। पश्चिम चम्पारण जिले में काफी अधिक स्कोप है टेक्सटाईल एवं फुड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में। उद्योग विभाग आप सभी के साथ है, उद्यमियों को पूरा सपोर्ट किया जायेगा, उन्हें उद्यम शुरू करने में हरसंभव मदद की जायेगी।

प्रधान सचिव द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री कलस्टर योजना, बिहार स्टार्टअप नीति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत किसी भी प्रकार का व्यवसाय के लिए बैंक से लोन तथा सरकार द्वारा 35 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत खाद्य से संबंधित किसी भी व्यवसाय के लिए लोन एवं अनुदान का प्रावधान है। मुख्यमंत्री कलस्टर योजना अंतर्गत कॉमन फेसिलिटी के तहत 10 करोड़ रूपये तक का उपकरण खरीद कर कलस्टर को उपलब्ध कराने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि उक्त योजनाओं से अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। जिला प्रशासन इस ओर तेजी के साथ कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री कलस्टर योजना से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र बनाकर भेंजे। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादन के क्षेत्र में पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय।

उन्होंने कहा कि शुरूआत भले ही छोटी हो, परंतु उद्यम को बड़े से बड़े लेवल पर ले जाने का लक्ष्य रखें और उस दिशा में पूरी लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले के प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए पटना एवं दिल्ली जैसे बड़े शहरों में सेल्स आउटलेट की भी व्यवस्था की जायेगी।

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, कुंदन कुमार द्वारा स्टार्टअप जोन चनपटिया तथा जिले को प्रोडक्शन का हब बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों से संबंधित प्रजेटेंशन दिया गया। प्रजेंटेशन में आपदा में अवसर, आत्मनिर्भर भारत, श्रमिक से मालिक बनने का सफर आदि दर्शाया गया।

उन्होंने कहा कि जिले को प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। पश्चिम चम्पारण का ब्रांड समूचे विश्व में अपना परचम लहरायें, इसके लिए सभी उद्यमियों को मेहनत करनी होगी। आप सभी उद्यमी जिला प्रशासन का साथ दें, आपको सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि आंखों में बड़े सपने संजोयेंं और उसे पूरा करने में दिन-रात मेहनत करें। आप सभी संकल्प लें बड़े सपने की, जिला प्रशासन आपके साथ है। उद्यमी हिम्मत बरकरार रखें और इसी तरह से आगे बढ़ते रहें और जिले, राज्य और देश का नाम विदेशों में फैलायें।

संवाद कार्यक्रम में ऋषभ कुमार, डिस्ट्रीक्ट फेलो पर्सन, आइआइएम, विशाखापनतम, वी गु्रम टेक स्टार्टअप के ऑनर, सौरभ कुमार, एग्रीधान स्टार्टअप के ऑनर प्रिंस कुमार, नीयरमी शॉप के ऑनर, विवेक कुमार, ज्वेलरी प्रोडक्शन की यूनिट पश्चिम चम्पारण जिले में शुरू करने वाले राजगीर निवासी श्री कुणाल कुमार, स्टार्टअप जोन के नेयाजुद्दीन, एडीआर शर्ट्स के ऑनर, नवनीत कुमार, महिला डद्यमी, श्रीमती अर्चना कुशवाहा, ई-कॉमर्स साईट्स के नीशिकांत पटेल, थरूहट क्षेत्र के उद्यमी, मिंटु कुमार तथा एलिफेंटा पीट रिसोर्ट के ऑनर, आशुतोष द्विवेदी द्वारा अपने विचारों, अनुभवों को साझा किया गया तथा जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।

संवाद कार्यक्रम में जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजनान्तर्गत चयनित कलस्टरों के बीच राशि का भी वितरण किया गया। जिन कलस्टरों को राशि सौंपी गयी उनमें चम्पारण रानी पकड़ी पेवर ब्लॉक कलस्टर, श्री उमा गारमेन्टस कलस्टर, नौतन, न्यू अमरीता रेडिमेड गारमेन्टस कलस्टर, रामजी नमकीन कलस्टर, बैरिया, कुमार रेडिमेड गारमेंटस कलस्टर, मैनाटांड़, चम्पारण इंटरप्राइजेज कलस्टर, गोरा के नाम शामिल हैं।Bihar news शुरूआत भले ही छोटी हो, परंतु उद्य़म को बड़े से बड़े लेवल पर ले जाने का रखें लक्ष्य, सरकार उद्यमियों के साथ : संदीप पौण्डरीक

इसी तरह जेड सर्टिफिकेशन के तहत साई ऑर्गेनिक मिल, प्रा0 लि0, कुमारबाग को राईस मिल के क्षेत्र में ब्रान्ज सर्टिफिकेट दिया गया। इसी तरह पीएमइजीपी अंतर्गत सिद्वार्थ इंटरप्राइजेज, पिन्टू अलमीरा इंटरप्राइजेज, सिमरन कुमारी को स्वीकृत राशि प्रदान की गयी। इसी तरह जयप्रकाश शर्मा, शत्रुघ्न राम, रामनिरंजन प्रसाद, भोला कुमार, चन्द्रभूषण प्रसाद कुशवाहा को स्वीकृत राशि प्रदान की गयी। पीएमएफएमई के तहत श्री अभिक जायसवाल को बेकरी उद्योग अधिष्ठापन के लिए 15 लाख रूपये तथा सीजीजीएमएसई अंतर्गत एलीफेंटा पीट निर्माण के लिए वाल्मीकिनगर के आशुतोष कुमार को एक करोड़ 25 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स