Bihar News-स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
चुनाव में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों का किया जॉइंट ब्रीफिंग
हाजीपुर, 25 नवंबर।
प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संचालित करने हेतु आज हाजीपुर प्रखंड में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा तथा पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा पैक्स चुनाव में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों सहित पोलिंग पार्टी का जॉइंट पेपर किया गया।
सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने सेक्टर में पढ़ने वाले सभी पैक्स मतदान के केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर कड़ी निगरानी रखेंगे और फ्री एंड फेयर चुनाव कराना सुनिश्चित करेंगे।मतदान केन्द्रों के आसपास मतदाता और मतदान कर्मियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को जमा नहीं होने देंगे।
सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान की प्रक्रिया समाप्ति के बाद सभी मतदान केंद्रों से मतपेटिका को अपनी देखरेख में स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे और इसके उपरांत थी प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगे।
जॉइंट ब्रीफिंग के दौरान हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक
(मुख्यालय), प्रखंड विकास पदाधिकारी, हाजीपुर, अंचलाधिकारी, हाजीपुर सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।