Bihar News-ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन ECREU पंजीयन संख्या -4065

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर।
आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन द्वारा सोनपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बोनस अधिकार दिवस मनाया गया।
रेलवे कर्मचारी को दशहरा पुजा से पहले उत्पादकता आधारित बोनस दिया जाता है। जिसमें की रेल कर्मचारियों को न्युनतम वेतनमान का 78 दिन सिलींग आधारित बोनस मिलता है। अभी वर्तमान में छठे वेतन आयोगों आधारित 7000 रू का सिलींग बोनस मिलता है। जबकि सातवें वेतन आयोग लागू हुए आठ वर्ष हो गए हैं जिसका न्युनतम वेतनमान 18000 है और मिल भी रहा है। सातवें वेतन आयोग के सिलींग पर 46159 रू बोनस मिलना चाहिए।अजय कुमार ने बताया वर्तमान मान्यता प्राप्त युनियन फेडरेशन सरकार से सांठ-गांठ कर कर्मचारी का बोनस नहीं बढ़ने दें रहा है जो कि रेल कर्मचारी के साथ धोखा हो रहा है। प्रमोद कुमार ने बताया 17951 से बढाकर 46159 रू बोनस देना होगा। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन सहायक महासचिव कॉ संदीप पासवान ने कहा उत्पादकता आधारित बोनस बढ़ोतरी सरकार को देना होगा इसके लिए लंबी लड़ाई जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ECREU सहायक महासचिव कॉ संदीप पासवान ने किया जिसमें अजय कुमार, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार,अनील राय, ब्रजेश कुमार, नागेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, सुभाष कुमार, रोबिन लकड़ा तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे