Bihar News : e- LOTS मोबाइल में इंस्टॉल करें, और कक्षा 1 से 12वीं तक कि पुस्तकों को कहीं भी, कभी भी आसानी से पढ़ें- मेरी आडलीन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया बुधवार को राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को e- LOTS का प्रशिक्षण दिया गया l e- LOTS की मास्टर ट्रेनर सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि e-LOTS एक एप, पोर्टल है। कोविड-19 संक्रमण एवं विद्यालयों का संचालन बाधित होने के कारण राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के पठन-पाठन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा डिजिटल/ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था किए जाने का प्रयास किया गया है। इस क्रम में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं यूनिसेफ़ के संयुक्त प्रयास से कक्षा 1 से 12 की पाठ्य-पुस्तकों के आधार पर ई-कंटैंट का निर्माण किया गया। e- LOTS ऐप, पोर्टल एक इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी है, जिसमें प्रथम कक्षा से बारहवीं कक्षा की सभी पुस्तक उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों को मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर में इंस्टॉल करके कहीं भी, कभी भी पढ़ा जा सकता है।
इसी क्रम में आज राज संपोषित कन्या विद्यालय बेतिया की नवम और दशम वर्ग की छात्राओं को प्रशिक्षण देती हुई मास्टर ट्रेनर सुश्री आडलीन ने छात्राओं को बताया कि e- LOTS क्या है? मोबाइल में कैसे इंस्टॉल किया जाएगा? और कैसे इस्तेमाल किया जाएगा? साथ ही अन्य ऑप्शन जैसे- टीचर्स रिसोर्सेज, , कैपिसिटी बिल्डिंग, लर्निंग आउट कम, शिक्षक साथी, कैच अप कोर्स, मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय आदि की विस्तार से दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ फिरदौस बानो ने कहा कि e- LOTS बहुत ही लाभदायक और बेहतरीन एप/ पोर्टल है। इसके माध्यम से शिक्षक, छात्रगण और अभिभावकगण आसानी से पुस्तकों को पढ़ सकते है। इसी क्रम में आज विद्यालय की छात्राओं ने अपने मोबाइल में e-LOTS को इंस्टॉल किया और इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की। निश्चित रूप से इससे छात्राओं को लाभ पहुँचेगा। प्रशिक्षण में अंकिता कुमारी, राजनंदनी, रहनुमा खातून, अमृता कुमारी, खुशी, शुषमा, कशिश, लाडली, लवली सहित एन सी सी की सेकेंड ऑफिसर सुश्री शमीम आरा उपस्थित हुई।