Bihar News- वाहन चेकिंग के दौरान शिकारपुर पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
13 अक्टूबर को शिकारपुर थाना कांड संख्या 720 /24 के अनुसंधान एवं अपहृत के बरामदगी हेतु छापामारी के क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानव जनित सूचना के आधार पर लौरिया थाना अंतर्गत लौरिया नरकटियागंज मार्ग पर मटियारिया पुल के पास वाहन चेकिंग के क्रम में पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR22BB4917 पर सवार 2 अपराधकर्मी को अवरुद्ध कर तलाशी लेने पर उन लोगों के पास से एक देसी कट्टा चार जिंदा गोली एवं अपहृत के मोबाइल के साथ-साथ दो अन्य मोबाइल बरामद किया गया।
इस संबंध में लौरिया थाना कांड संख्या 346/ 24 दिनांक 13.10.24 धारा 25(1-b)a/26/35 शस्त्र अधिनियम का कांड अंकित किया गया है।
गिरफ्तारी
1. पप्पू पटेल पिता गगन देव पटेल साकीम चरगाहा वार्ड नंबर 40 थाना मुफस्सिल बेतिया
2. प्रिंस कुमार पिता झुन्ना महतो साकीम लौरिया मिश्रा टोला वार्ड नंबर 14 थाना लौरिया दोनों जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया
बरामदगी
1. देसी कट्टा एक
2. जिंदा गोली चार
3. मोबाइल 3
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।