Bihar News: कोरोना टीकाकरण का कार्य देर से शुरू होने के चलते काफी बिफर ग्ए सिविल सर्जन डाँ इन्द्रदेव रंजन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-रेफरल अस्पताल लालगंज मे बुधवार को अचानक सिविल सर्जन डाँ इंद्रदेव रंजन एवं जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी सह वैशाली चिकित्सा पदाधिकारी डाँ ललन कुमार राय के पहुंचने से हड़कंप मच गया।कोरोना टीकाकरण का कार्य काफी देर से शुरू होने के चलते वे काफी बिफर ग्ए तथा चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हूए अनुपस्थिति चिकित्सको की हाजरी भी काटी।साथ ही चेतावनी देते हूए कहा कि हर हाल मे 5फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कर्मियो का कोरोना का टीकाकरण खत्म करना है।उसके बाद आगे कोरोना टीकाकरण के कार्य को बढाना है।कोरोना टीकाकरण के सुस्त गति को देखते हूए वे काफी नाराज हूए और चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस कार्य मे तेजी लाये अन्यथा कारवाई की जाएगी।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि ठंड की वजह से 10बजे से कोरोना टीकाकरण शुरु हो गया था।सवा दस बजे तक09लोगो का टीकाकरण हूआ था।और जिनलोगों को टिका लेना था वे ठंड की वजह से नही आये थे।जिनके आने के बाद पुनः टीकाकरण शुरु हूआ।शाम पांच बजे तक100के लक्ष्य पर 80लोगो का टीकाकरण हूआ।