संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
वहीं इकरी में रह रहे दर्जनो नीलगाय इधर-उधर आग लगते ही भागने लगे. समाजसेवी अनिल कुमार, धूपन सिंह, रणवीर कुमार, सीताराम सिंह आदि लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा को दिया .जिनके द्वारा महुआ फायर स्टेशन को फोन कर अग्निशमन गाड़ी को मौके पर बुलाया गया।

अग्निशमन गाड़ी ने इकरी में लगे आगे को बुझाया नहीं तो अगल-बगल दर्जनों घर आग की चपेट में आ जाते. वहीं स्थानीय लोगों ने समर्सिबल, पंप सेट आदि चलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. तब तक चमकाल गाड़ी भी मौके पर पहुंची जिसे आज पर काबू पाया. आज कैसे लगी ग्रामीणों को भी पता नहीं चल पाया है. लोगों ने अनुमान किया कि किसी ने पीढ़ी सिगरेट पीकर तील्ली इकरी में फेंक दिया होगा. जिसके कारण आग लगी।
महुआ फायर स्टेशन से आए अग्निशमन कर्मी राजीव कुमार, डोली कुमारी, पीयूष सौरभ, फूलचंद कुमार आदि लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया नहीं तो अगल-बगल के दर्जनों घर झोपड़ी जरकर राख हो जाते. वही स्थानीय लोगों सच्चिदानंद सिंह, परमेश्वर सिंह, जवाहर सिंह, नंदा सिंह, विजय सिंह, सुखनंदन सिंह आदि लोगों के इकरी खेत में आग लगने पर जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है. स्थानीय ग्रामीण गणेश राय के खेत में लगे आलू की फसल भी बर्बाद हो गई . वही लोगों को राहत मिली कि दमकल गाड़ी आकर आग पर काबू पाया।