Breaking Newsबिहार

Bihar News-मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण का प्रारूप सूची प्रकाशित

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

17 सितंबर तक किए जा सकते हैं आपत्ति/ दावा।
विमर्श हेतु समाहरणालय सभागार में माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक।
हाजीपुर, 7 सितंबर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों की युक्तिकरण अंतर्गत प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूची पर विमर्श हेतु जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में माननीय विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।Bihar News- Draft list of rationalization of polling stations published

बैठक में हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह , वैशाली के माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री अवधेश कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।अभी मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 2559 है। प्रारूप में 132 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित है। इस तरह वैशाली जिला में मतदान केन्द्रों की प्रस्तावित कुल संख्या 2691 है।123, हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में 13, 124, लालगंज विधानसभा क्षेत्र में 17 , 125, वैशाली विधानसभा क्षेत्र में 16, 126, महुआ विधानसभा क्षेत्र में 11, 127, राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में 15,128, राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में 13, 129 महनार विधानसभा क्षेत्र में 18 तथा 130, पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में 29 नए मतदान केंद्र का प्रस्ताव है।विदित है कि जिन मतदान केन्द्रों पर 1400 से ज्यादा मतदाता हैं, उन मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया गया है।Bihar News- Draft list of rationalization of polling stations published

जिला पदाधिकारी ने कहा कि 17 सितंबर तक लिखित में यदि कोई आपत्ति या दावा हो तो दिए जा सकते हैं। इसके बाद 26 से 28 सितंबर के बीच जनप्रतिनिधियों के साथ एक बार पुनः बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव के लिए मतदान केंद्र और मतदाता सूची महत्वपूर्ण होता है। इसलिए इसके निर्माण में गंभीरता, सजगता और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी है।उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इसके लिए बीएलए एक्टिव करें।
बैठक में एडीएम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी एसडीएम, सभी डीसीएलआर, डीपीआरओ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स