Bihar News: बिजली के पोल से निकली चिंगारी के कारण दलित परिवार के दर्जनों घर जल कर राख।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर प्रखंड के दाउदनगर तेल पेरवा घाट के निकट रविवार की दोपहर तेज हवा के कारण बिजली की पोल से निकली चिंगारी के कारण दलित परिवार एक दर्जन से अधिक घर धू धू कर जल गया, वही बगल मे स्थित गेहूँ की फसल और बांस बारी भी जल ग्ए।आग लगने के कारण जहाँ लोग जान बचाकर घर से निकल भागने लगे,वही घर मे रखा बर्तन, फर्नीचर, कपड़ा, भोजन सामग्री आदि भी जल कर राख मे तब्दील हो गया।वर्तमान समय मे सभी अग्नि पीड़ित खूले आसमान के नीचे रहने को विवश है।वही इन लोगों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो ग्ए है।आग की लौ काफी तेज थी।आग की लौ को देखकर आसपास के लोग और पड़ोस पंचायत माइल के मुखियां पति रणवीर राय,पैक्स अध्यक्ष मुद्रिका राय,जाप के पूर्व प्रत्याशी राजा यादव,पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर
नियंंत्रण पाने की कोशिश की।वही जाप नेता राजा यादव ने स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दो दमकल पहुंचा।उसके बाद काफी मशक्कत से आग पर नियंंत्रण पाया गया।प्राप्त जानकारी के आनूसार आग लगने के कारण पीड़ित हूए परिवारों मे शिला देवी, देवनाथ दास,बैजनाथ दास,रमेश दास,पंकज कुमार, कमलेश दास,अखिलेश दास,कलावती देवी, महेश दास आदि है।घटना के संबंध मे एसडीओ सदर आदि को सूचना देने की बात बताई।उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से अविलंव पीड़ित परिवारों को टेंट की व्यवस्था एवं भोजन और कपड़ा बर्तन की व्यवस्था करने की मांग की ।




