Breaking Newsबिहार

Bihar News–जिला कल्याण कार्यालय, वैशाली

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/आज दिनांक 15.03.2023 को अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण जाति / जनजाति समुदाय के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी विभाग के बिहार महादलित विकास मिशन के योजनाओं से संबंधित विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उप विकास आयुक्त वैशाली की अध्यक्षता में जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र हाजीपूर में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रारंभ उप विकास आयुक्त वैशाली एवं अनुमण्डल पदाधिकारी हाजीपुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की गई। अपने सम्बोधन में उप-विकास आयुक्त महोदय ने कहा कि विकास मित्रो को बिहार महादलित विकास मिशन के द्वारा बनाए गए विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 में अनु जाति / अनु0 जनजाति परिवार के लोगों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी सही सही प्रविष्ट करना है ताकि उक्त डाटा में सरकार भविष्य में योजना बनाने में उपयोग कर सके। साथ ही सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारियों को इस कार्य का सतत पर्यवेक्षण कर एक सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिये।Bihar News--जिला कल्याण कार्यालय, वैशाली

प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित होकर अपने विभागीय योजनाओं सभी विकास मित्रों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डी० पी० ओ० आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी तथा विकास-मित्र उपस्थित हुए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स