Breaking Newsबिहार

Bihar News-जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

 

जनता की शिकायतों- समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें अधिकारी : डीएम ।

हाजीपुर, 6 सितंबर।
आज वैशाली समाहरणालय में जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम अंतर्गत जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम जनता अपनी समस्याओं को ले जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के समक्ष उपस्थित हुए।

Bihar News-District Officer Program in the Court of the People

जनता दरबार में ज्यादातर मामले जन वितरण की दुकानें , भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली , पेंशन आदि से संबंधित थे।जनता द्वारा अपनी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया ।आज जनता दरबार में 27 मामले आए, जो भूमि विवाद, पीडीएस दुकान, अतिक्रमण, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, नगर परिषद, पंचायती राज आदि से संबंधित थे।जिला पदाधिकारी ने एक-एक कर सभी परिवादियों की बातों को सुना और संबंधित विभागों के पदाधिकारी को आवेदन खुद स्कैन करने के बाद व्हाट्सएप करते हुए इसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। मुलाकातियों में विमलेश चंद्र ब्रह्मचारी, वार्ड नंबर 14, महुआ ने बताया कि गलत तरीके से पीडीएस लाइसेंस जारी किया गया है। इसे रद्द पर किया जाना चाहिए। इस पर जिला पदाधिकारी ने जिला पूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे स्वयं इसकी जांच कर रिपोर्ट दें।हाजीपुर के कृष्ण कुमार ने बासपर्चा के संबंध में आवेदन दिया। जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता तथा अंचलाधिकारी हाजीपुर को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।बिदुपुर के विकास कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय नलकूप महीनों से खराब है। इस पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।
लालगंज के अरुण कुमार ने बताया कि नगर परिषद, लालगंज में जन वितरण प्रणाली के दुकान वार्ड नंबर 4 में राशन वितरण में अनियमितता बरती जा जा रही है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को स्वयं जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।चेहराकला के सतेंद्र राय ने अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर जिला पदाधिकारी ने डीसीएलआर और अंचलाधिकारी, चेहराकला को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेश दिया । गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के देवेंद्र राय ने सड़क दुर्घटना में मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन दिया
इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।Bihar News-District Officer Program in the Court of the People

जिला पदाधिकारी संबंधित पदाधिकारी को फोन पर निर्देश भी देते रहे। उन्हें निर्देश दिया गया कि संबंधित अधिकारी मामले की स्वयं जांच कर तुरंत प्रतिवेदन दें। इसमें लापरवाही या लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो पाया, उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह के साथ जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी तथा कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स