Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया सामुदायिक रसोई का निरीक्षण

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने आज शाम बाढ़ पीड़ितों के लिए गंगा ब्रिज थाना के पास चलाया जा रहे हैं सामुदायिक रसोई की संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसमें करीब 2000 लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं।

Bihar News-District Officer and Superintendent of Police inspected the community kitchen

जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भोजन शुद्ध शाकाहारी के साथ भोजन में तेल मसाले का प्रयोग कम हो , इसका ध्यान रखेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कम्युनिटी किचन की प्रतिदिन भौतिक जांच कर इसका रिपोर्ट उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी सुविधाएं कैंप में मुहैया कराई जाए।

Bihar News-District Officer and Superintendent of Police inspected the community kitchen
राहत केंद्र में पेयजल और स्वच्छता का की भी व्यवस्था है। केंद्र पर औषधि के साथ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद है। निरीक्षण के समय एडीएम आपदा श्री अरुण कुमार सिंह , विशेष कार्य पदाधिकारी श्री अमन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज सहित अनेक अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स