संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
उपवास और इबादत के बाद ईद का त्योहार सबके जीवन में खुशियां लाएं : जिलाधिकारीज्ञ
.
जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था संधारण के लिए ईद के पूर्व संध्या पर वरीय पदाधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च
वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने जिलावासियों को ई-उल-फितर की शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि यह त्यौहार अमन, त्याग, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है।
रमजान का मुबारक महीना अमन-शांति का संदेश देता है। उपवास और इबादत के इस पवित्र महीने के बाद ईद का त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए, ऐसी कामना है।
उन्हें कहा कि वैशाली में मेलजोल वाली गंगा-जमुनी संस्कृति की एक लंबी परंपरा रही है। सभी मिलजुल कर प्रेम और सौहार्द्र के साथ ईद मनाएं।
ईद के पूर्व संध्या पर जिला पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी, पुलिस ऑफिसर्स तथा फोर्स के साथ हाजीपुर शहर में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च अक्षयवट राय स्टेडियम से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरा।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य अमन पसंद लोगों में एक आश्वस्ति भरना तथा असामाजिक तत्वों को यह संदेश देना रहा कि बदमाशी करने पर उनकी खैर नहीं।
फ्लैग मार्च में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर श्री रामबाबू बैठा, एसडीपीओ श्री ओमप्रकाश के साथ कई वरीय पदाधिकारी साथ रहे।