Breaking Newsबिहार: बेतिया

बिहार न्यूज : जिलाधिकारी ने केनरा बैंक से तांगा स्टैंड तक की गयी नाला सफाई का लिया जायजा

संवाददाता मोहन सिंह बेतियाा

आसन्न बरसात के मद्देनजर नगर निगम, बेतिया द्वारा युद्धस्तर पर बड़े-छोटे नालों की समुचित उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम, बेतिया का प्रयास है कि बरसात के मौसम में शहर की जल निकासी की व्यवस्था बेहतर रहे ताकि शहरवासियों को जलजमाव जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी द्वारा केनरा बैंक से तांगा स्टैंड तक की गयी नाला सफाई का जायजा लिया गया तथा नगर निगम आयुक्त, बेतिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि समुचित जल निकासी हेतु बरसात पूर्व की जा रही तैयारी सराहनीय है। नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए ताकि नालों का मार्ग अवरूद्ध नहीं होने पाए और सुगमतापूर्वक जल निकासी हो सके।

नगर निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा सफाई किये गये नालों में अधिक मात्रा में कूड़ा-कचरा डाल दिया जा रहा है। जिससे जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई करें और जुर्माना भी करें। साथ ही लोगों को सड़क अथवा नाला में कूड़ा-कचरा नहीं डालने के लिए जागरूक एवं प्रेरित भी करें। लगातार माईकिंग कराने का भी निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स