Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी ने की बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम बिजली बकाया दारों की जानकारी ली गई।कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हाजीपुर ने बताया कि हाजीपुर प्रमंडल अंतर्गत कुल 250092 विद्युत उपभोक्ता है जिसमें अक्टूबर माह में 224751 का बिलिंग किया गया है। प्रतिदिन 9619 का बिल्डिंग लक्ष्य रखा गया है। अक्टूबर माह में 89.87 प्रतिशत बिलिंग किया गया है जिसके विरुद्ध 88.96 प्रतिशत का कलेक्शन प्राप्त हुआ है। हाजीपुर शहरी क्षेत्र में 47460 बिजली उपभोक्ता हैं जिसमें 23367 स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है वहीं महनार नगर क्षेत्र में 6230 बिजली उपभोक्ता है जिसके विरुद्ध 4819 स्मार्ट मीटर लगाया गया है। इस प्रमंडल में अक्टूबर माह में 30 प्राथमिक की दर्ज कराई गई है जिसमें 1451153 रुपए की राशि संलग्न कर की गई है। इसमें से 491871 रुपए की राशि की रिकवरी भी कर ली गई है।


कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल महुआ के द्वारा बताया गया कि महुआ प्रमंडल अंतर्गत 338861 उपभोक्ता हैं जिसके विरुद्ध 264876 का अक्टूबर माह में बिलिंग किया गया है जो लक्ष्य का 87.17 प्रतिशत रहा है। बिलिंग के विरुद्ध 91% का कलेक्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि लालगंज नगर क्षेत्र में कुल 7500 उपभोक्ता हैं जिसमें 4172 स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है।वहां पर स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में चार लोग लगे हुए हैं। महुआ प्रमंडल अंतर्गत अक्टूबर माह में कुल 26 प्राथमिक की दर्ज कराई गई है और 755 उपभोक्ताओं का विद्युत आपूर्ति रोकी गई है।

Bihar News-District Magistrate reviewed the works of electricity department
जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में बड़े बकायदाओं को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह शत प्रतिशत बिलिंग किया जाए।बिलिंग सही हो इसका ध्यान रखा जाए और कहीं से शिकायत आए तो तुरंत जांच कर निष्पादन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति लगातार सुनिश्चित करने का प्रबंध किया जाए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स