Breaking Newsबिहार

Bihar News: जिलाधिकारी ने पोषण की पोटली से भरी गर्भवती की गोद

आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या17पर पूरी हूइ गोदभराई की रस्म

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/हाजीपुर-जिलाधिकारी ने पोषण की पोटली से भरी गर्भवती की गोद आंगनबाड़ी  केन्द्र संख्या17पर पूरी हूई गोदभराई की रस्म गर्भकाल मे पोषण के महत्व पर भी दी जानकारी।वैशाली7अगस्त जिलाधिकारी उदिता सिह ने शनिवार को एसडीओ रोड मे स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या17पर गर्भवती रेणू देवी को पोषण की पोटली देकर परंपरागत तरीकें से गोदभराई की रस्म अदा की।रस्म मे जिलाधिकारी उदिता सिह ने रेणू को पोषक तत्वों की जानकारी के साथ आयोडीन और टिटनेस के टीके की महत्ता को बताया।

इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम का उद्धाटन दीप प्रज्जवलित कर दिया।मौके पर उन्होंने गर्भवतियों से अपील करते हूए कहा कि गर्भावस्था मे महिला को कैल्शियम का ध्यान रखना चाहिए और समय समय पर चिकित्सक से जांच कराती रहनी चाहिए।सभी महिलाओं को अपने दैनिक जीवन मे स्वास्थ्य रहने के लिए पर्याप्त मात्रा मे पोषण की जरूरत होती है।पोषण की कमी होने से महिला मे खून की कमी हो जाती है,और वह कुपोषण का शिकार हो जाती है।

ज्ञात हो कि महीने की हर7तारीख को जिले के सभी आंगनबाड़ी सेंटर पर गोदभराई की रस्म मनाई जाती है।पौष्टिक लड्डू के बारे मे जाना कार्यक्रम के मौके पर जिलाधिकारी ने टीएच आर के रूप मे साप्ताहिक बंट रहे पौष्टिक लड्डू के बारे मे भी जाना।आईसीडीएस डीपोओ ललित कुमारी ने जिलाधिकारी को बताया कि इसे बहुत सारे पौष्टिक खाध्य पदार्थों से मिला कर बनाया जाता है।अभी यह आंगनबाड़ी मे नामांकित बच्चों को साप्ताहिक रूप से दिया जा रहा है।जो बच्चों को शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास मे सहायक है।

Bihar News: जिलाधिकारी ने पोषण की पोटली से भरी गर्भवती की गोद

कोरोना काल मे घर जाकर हो रही गोदभराई आईसीडीएस डीपोओ ललिता कुमारी ने बताया कि कोरोना काल मे आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अभी लाभुक के घर पर जाकर उनकी गोदभराई की रम्म कर रही है।इसमें गर्भवती को पैषण संबंधी समुचित जानकारी के साथ एएन्एम तथा एम्बुलेंस का नंबर भी दिया जाता है ताकि समय पर सुरक्षित संस्थागत प्रसव को कराया जा सके।वही गर्भवतियों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रसव पूर्व जाऔच की भी सुविधा मिलती है।जिसमें आयरण की गोली मिलती है जिसे180दिन तक खाना होता है वही4माह के गर्भ के बाद कैल्सियम की गोली भी दी जाती है।ताकि गर्भवती और उसके पल रहे बच्चे को समुचित विकास हो सके।मौके पर आइसीडीएस की डीपीओ ललिता कुमारी समेत अन्य आइसीडीएस कर्मी भी मौजूद थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स