संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत कार्यान्वित हो रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) एवं सीवरेज नेटवर्क परियोजना का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान में वे अनवरपुर, इंडस्ट्रियल एरिया और सर्किट हाउस के पास कार्य की प्रगति देखने पहुंचें।उन्होंने पाया कि परियोजना का कार्य अत्यंत धीमी गति से हो रहा है। उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्ति की और पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे एक कार्य योजना बनाकर टाइमलाइन में की बचे कार्य को पूर्ण करें।साथ ही उन्होंने निदेश दिया कि कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की भी मरम्मती शीघ्र करें।

उन्होंने बुडको के परियोजना निदेशक को यह कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी और कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को कार्य की प्रगति की निगरानी करने का निर्देश दिया गया।सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एक ऐसी सुविधा है, जो घरों, व्यवसायों और उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट जल को साफ करने और सुरक्षित रूप से उसे पर्यावरण में वापस छोड़ने के लिए उपयोग की जाती है।
निरीक्षण के दौरान हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम बाबू बैठा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुशील कुमार के साथ बुडको और कई अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।