Breaking Newsबिहार

Bihar News:-चैती छठ को लेकर जिलाधिकारी ने किया घाट का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

जिला में चैती छठ को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई सहित अन्य सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।इसको लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा आज कौनहारा घाट का निरीक्षण किया गया।Bihar News:- District Magistrate inspected the ghat for Chaiti Chhath, gave many instructions

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी छठ घाटों की साफ सफाई सहित महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। इसके अलावा अस्थाई शौचालय बनवाने और सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को कहा गया।कहा कि छठ पूजा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत बैरिकेडिंग कराया जाए।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि घाटों पर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराएं।मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि छठ पूजा के अवसर पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, घाटों की साफ सफाई, नियंत्रण कक्ष, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम, मेडिकल टीम, वाहन पार्किंग, एसडीआरएफ आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित किया जाए।Bihar News:- District Magistrate inspected the ghat for Chaiti Chhath, gave many instructions

जिलाधिकारी ने कहा कि सूर्य उपासना के इस महापर्व के अवसर पर छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।मौके पर एसडीएम, सदर श्री राम बाबू बैठा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स