Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशालीगढ़ में बन रहे बुद्ध स्मृति स्तूप एवम सम्पूर्ण परिसर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।
वैशाली प्रखंड अंतर्गत वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित उस परिसर में बन रहे अन्य सभी भवनों के प्रगति कार्य का जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया और एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की गयी।


जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर,परियोजना निदेशक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य स्तूप, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी,विजिटर सेंटर, म्यूजियम, एमपीथिएटर एवं संपूर्ण परिसर की सौंदर्यीकरण के कार्य का समीक्षा की गयी और कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों को 10 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण कराई जाय।

Bihar News-District Magistrate inspected the Buddha Smriti Stupa and the entire complex being built in Vaishaligarh.
समीक्षा के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर को बुद्ध स्तूप का निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्रत्येक लेयर के लिए जरूरी पत्थरों के तरासी/ नक्काशी कार्य में और तेजी लाकर स्तुपा के सम्पूर्ण निर्माण कार्य को भी 10 जनवरी तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्तूप के प्रत्येक लेयर में अभी और कितना पत्थर लगेगा और अभी कितना पत्थर यहाँ पर है इसका सही से आकलन कर लेयर वार लगने वाले शेष बचे पत्थरों को 30 दिसंबर तक राजस्थान से मंगवा लिया जाय।

Bihar News-District Magistrate inspected the Buddha Smriti Stupa and the entire complex being built in Vaishaligarh.
जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां दो शिफ्ट में दिन-रात कार्य कराया जा रहा है।यहाँ पर पत्थर तरासी में पर्याप्त संख्या में कुशल श्रमिक लगे हुए हैं, इनकी चार- चार टीम बनाई गई है।उन्होंने कहा कि स्तूप का बाहर से भी फिनिशिंग का कार्य चल रहा है।पूरे परिसर में रिंग रोड तैयार है।कनेक्टिंग पथ भी बना दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्तूप के अलावे जो भी कार्य बच गए हैं उसे शीघ्र पूरा कर ले मजदूरों की संख्या बढ़ाने बिजली के बचे हुए शेष काम भी पूरा कर ले जहां-जहां रहे बनाना है उसे भी पूरा कर ले परिसर के अंदर सौंदरीकरण गार्डन आदि सभी चीजों को फाइनल टच दिया जाए और जो भी निर्देश दिया जा रहा है उसे गंभीरता से लिया जाए जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी वैशाली को स्तूप निर्माण के कार्य पर लगातार नजर रखने और रात्रि में भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।Bihar News-District Magistrate inspected the Buddha Smriti Stupa and the entire complex being built in Vaishaligarh.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर,कंस्ट्रक्शन कंपनी के परियोजना निदेशक एवं अभियंता ,भवन निर्माण विभाग केअभियंता,आरसिडी के अभियंता,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी वैशाली उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स