संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सी.सी.टी.वी. एवं अग्निशामक यंत्रों के रख-रखाव का निरीक्षण भी किया एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया को निदेश दिया गया अपने स्तर से भी इसकी रख-रखाव हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।जिलाधिकारी ने आगामी विधान सभा आम निर्वाचन को देखते हुए वेयर हाउस की समुचित साफ-सफाई कराने एवं उपयोग में नहीं लाये जा रहे कागजातों को सुव्यवस्थित करने का निदेश दिया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया सदर, यशलोक रंजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।