Bihar News–जिलाधिकारी ने की कृषि टास्क फोर्स की बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वैशाली समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्कफोर्स की बैठक संपन्न हुई जिसमें पीएम किसान निधि योजना,फसल आच्छादन, उर्वरकों की उपलब्धता, बीज वितरण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। पीएम किसान निधि की समीक्षा में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक वैशाली जिला में कुल 294748 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके विरुद्ध 245403आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।कुल 48754 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। वर्तमान में1952 आवेदन विभिन्न स्तर पर लंबित है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदनों की समुचित जांच करने के पश्चात कृषि समन्वयक,अंचलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता के स्तर पर आवेदन लंबित नहीं रहे यह सुनिश्चित कराई जाए।फसल अच्छादन के विषय में बताया गया कि जिला में लक्ष्य के विरुद्ध गेहूं का 110% जौ का 76.56 प्रतिशत तथा मक्का का 90 प्रतिशत अच्छादन रहा है। दलहनी फसलों में चना का 82%, मसूर का 99 प्रतिशत,मटर का 92 प्रतिशत तथा खेसारी का 94% आच्छादन है। वही तिलहन में राई/सरसों का 103% तथा तीसी का 92% आच्छादन रहा है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं है और उर्वरक प्राप्त होते ही फसल आच्छादन के आधार पर प्रखंड को उप आवंटन कर दिया जाता है। मूंग उड़द और मक्का के लिए जो बीज प्राप्त हुआ था उसका 72.2% का वितरण करा दिया गया है। सबसे अधिक मूंग के लिए 2013 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ था जिसके विरोध 1530 क्विंटल का वितरण कर दिया गया है। रबी मौसम के दौरान की गई कार्रवाईयों के बारे में जिलाधिकारी के पूछने पर बताया गया कि कुल 5 दुकानों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि दर्ज कराए गए प्राथमिकी के विरूद्ध क्या हुआ इस संबंध में स्थिति स्पष्ट किया जाए। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक से पूछताछ की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोर्ट से संबंधित मामलों में 20 मार्च तक सभी विभाग शपथ पत्र दायर करें कोई भी मामला लंबित नहीं रहनी चाहिए।
बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि रबी मौसम 2022-23 में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है । इसके लिए सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष कैंप दिनांक 24 एवम 25 मार्च को लगाया जा रहा है जहां निशुल्क ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था कराई जा रही है।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता उप उप विकास आयुक्त जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।