Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी ने की राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।विगत 28 अक्टूबर एवम 4 नवंबर को राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी जिसमें बताया गया था कि 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है और 9 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है।आज पुनः बैठक कर पिछले एक सप्ताह में हुई प्रगति की जानकारी दी गई।

Bihar News-District Magistrate held a meeting with the district heads of political parties
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची लिंगानुपात सुधारने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “अस्मिता” के तहत 123- हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 5785 महिला एवं 2751 पुरुष तथा सहित कल 8536 नए प्राप्त आवेदनों में 7521 का डिजिटाइजेशन किया गया है।इसी प्रकार 124- लालगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 5766 महिला एवम 2710 पुरुष सहित कुल 8476 प्राप्त आवेदन में 8435 को डिजिटाइज किया गया है, 125- वैशाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 4998 महिला एवं 1821 पुरुष सहित कुल 6819 प्राप्त नए आवेदन में 6024 को डिजिटाइज़ किया गया है। 126- महुआ विधानसभा अंतर्गत 3994 महिला 2071 पुरुष, 127-राजापाकर-विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 4966 महिला एवं 2301 पुरुष,128-राघोपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गट 4457 महिला तथा 458 पुरुष,129-महनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 3566 महिला एवम 966 पुरुष तथा 130- पातेपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 5876 महिला एवं 760 पुरुष से नए आवेदन प्राप्त किए गए हैं।प्राप्त किए गए कुल 53005 आवेदनों में 50784 का डिजिटाइजेशन किया गया है। इस प्रकार जिला में कुल 39408 महिला एवं 13838 पुरुष से नए आवेदनों को प्राप्त किया गया है
जिलाधिकारी ने कहा कि 18-19 वर्ष के युवाओं का नाम निर्वाचन सूची में जोड़ने के लिए जिला में चलाए जा रहे विशेष अभियान” पंख “के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं से 6572 आवेदन प्राप्त किया गया है जिसमें 3328 को डिजिटाइज कर दिया गया है। जिला में 40893 से अधिक छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया गया है इसके लिए सरकारी विद्यालयों में कैंप लगाया जा रहा है तथा निजी विद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक की गई है।

Bihar News-District Magistrate held a meeting with the district heads of political parties
मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने तथा छूटे हुए दिव्यांगजन का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अभियान “सशक्त”के तहत प्रपत्र- 6 में 1159 आवेदन तथा प्रपत्र-8 में 1570 आवेदन प्राप्त किया गया है।इस क्रम में लगभग बारह हजार दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया है जिसके लिए प्रखंडों में कैंप लगाकर नाम जोड़ने वाले प्रपत्रों को भरवारा जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा विधानसभा वार अभियान अस्मिता, अभियान पंख एवं अभियान सशक्त की पूरी जानकारी देते हुए इसकी विवर्णी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बैठक में ही उपलब्ध करवाई गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य की कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर लिया है, का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से नहीं छूटे। इसके लिए जिला में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत जीविका, आंगनवाड़ी,प्रखंड कम्युनिटी मोबिलाइजर, निजी विद्यालय के प्राचार्य, विकास मित्र, स्काउट एंड गाइड तथा नेहरू युवा केंद्र के साथ भी बैठक की गई है और उन्हें प्रपत्र 6 उपलब्ध कराते हुए अपने-अपने क्षेत्र में बिएलओ को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत छठ के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र में घाटों पर विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है उसी के अंतर्गत हाजीपुर नगर परिषद के द्वारा कौन्हारा घाट सहित नगर क्षेत्र में तीन कैंप लगाए गए हैं।उन्होंने कहा कि सभी दल अपने बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध करा दे तथा बीएलओ की कार्यों पर भी नजर रखें।
आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला में कराया जा रहे एफएलसी के कार्यों के बारे में भी बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य हरिवंशपुर स्थित वेयरहाउस में 2 नवंबर से चल रहा है। बताया गया कि कल 10 नवंबर तक 2270 बीयू ,2270 सीयू तथा 2270 विविपैट का जांच किया गया है।वैशाली जिला को 3400 बीयू,3400 सीयू और 3600 vvpat उपलब्ध कराया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि एफएलसी के कार्य में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहना जरूरी है।

Bihar News-District Magistrate held a meeting with the district heads of political parties
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जनता दल यू के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष श्री वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी, बीजेपी के जिला जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री मनोज कुमार तिवारी, लोजपा( रामविलास) के प्रधान महासचिव श्री मुकेश पासवान,बीएसपी के रमेश रजक,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला सचिव श्री सुनील कुशवाहा, कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पटेल, सीपीआई ,(एमएल) के श्री विशेश्वर प्रसाद यादव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: