Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी ने की राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।
विगत 28 अक्टूबर, 4 नवंबर,11नवंबर को राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी जिसमें बताया गया था कि 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है और 9 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है।आज पुनः बैठक कर पिछले एक सप्ताह में हुई प्रगति की जानकारी दी गई।

Bihar News-District Magistrate held a meeting with the district heads of political parties
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची लिंगानुपात सुधारने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “अस्मिता” के तहत 123- हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 7857महिला एवं 3252पुरुष सहित कुल 11109 नए प्राप्त आवेदनों में 10707 का डिजिटाइजेशन किया गया है।इसी प्रकार 124- लालगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 6358 महिला एवम 3312 पुरुष सहित कुल 9670 प्राप्त आवेदन को डिजिटाइज किया गया है, 125- वैशाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 6926महिला एवं 2150 पुरुष सहित कुल 9076 प्राप्त नए आवेदन को डिजिटाइज़ किया गया है। 126- महुआ विधानसभा अंतर्गत 4163 महिला 2127 पुरुष, 127-राजापाकर-विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 5948 महिला एवं 2557 पुरुष,128-राघोपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गट 6055 महिला तथा 689पुरुष,129-महनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 3870 महिला एवम 977पुरुष तथा 130- पातेपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 7359 महिला एवं 765 पुरुष से नए आवेदन प्राप्त किए गए हैं।प्राप्त किए गए कुल 63983 आवेदनों
का डिजिटाइजेशन किया गया है। इस प्रकार जिला में कुल 48154 महिला एवं 15829 पुरुष से नए आवेदनों को प्राप्त किया गया है।

Bihar News-District Magistrate held a meeting with the district heads of political parties
जिलाधिकारी ने कहा कि 18-19 वर्ष के युवाओं का नाम निर्वाचन सूची में जोड़ने के लिए जिला में चलाए जा रहे विशेष अभियान” पंख “के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं से 11107 आवेदन प्राप्त किया गया है जिसमें 8453को डिजिटाइज कर दिया गया है। जिला में 40893 से अधिक छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया गया है इसके लिए सरकारी विद्यालयों में कैंप लगाया जा रहा है तथा निजी विद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक की गई है।
मतदाता सूची में दिव्यांगओ मतदाताओं को चिन्हित करने तथा छूटे हुए दिव्यांगजन का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अभियान “सशक्त”के तहत प्रपत्र- 6 में 1242आवेदन तथा प्रपत्र-8 में 2063 आवेदन प्राप्त किया गया है।इस क्रम में लगभग बारह हजार दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया है जिसके लिए प्रखंडों में कैंप लगाकर नाम जोड़ने वाले प्रपत्रों को भरवारा जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा विधानसभा वार अभियान अस्मिता, अभियान पंख एवं अभियान सशक्त की पूरी जानकारी देते हुए इसकी विवर्णी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बैठक में ही उपलब्ध करवाई गई।

Bihar News-District Magistrate held a meeting with the district heads of political parties
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य की कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर लिया है, का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से नहीं छूटे। इसके लिए जिला में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत जीविका, आंगनवाड़ी,प्रखंड कम्युनिटी मोबिलाइजर, निजी विद्यालय के प्राचार्य, विकास मित्र, स्काउट एंड गाइड तथा नेहरू युवा केंद्र के साथ भी बैठक की गई है और उन्हें प्रपत्र 6 उपलब्ध कराते हुए अपने-अपने क्षेत्र में बिएलओ को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत छठ के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र में घाटों पर विशेष कैंप लगाया गया है उसी के अंतर्गत हाजीपुर नगर परिषद के द्वारा कौन्हारा घाट सहित नगर क्षेत्र में तीन कैंप लगाए गए हैं।उन्होंने कहा कि सभी दल अपने बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध करा दे तथा बीएलओ की कार्यों पर भी नजर रखें।
आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला में कराया जा रहे एफएलसी के कार्यों के बारे में भी बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य हरिवंशपुर स्थित वेयरहाउस में 2 नवंबर से चलाया गया जिसे पूर्ण कर लिया गया है। बताया गया कि वैशाली जिला को 3400 बीयू,3400 सीयू और 3600 vvpat उपलब्ध कराया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि एफएलसी का कार्य पूरी पारदर्शिता से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित में कराई गई है।

Bihar News-District Magistrate held a meeting with the district heads of political parties
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जनता दल यू के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष श्री वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी , लोजपा( रामविलास) के प्रधान महासचिव श्री मुकेश पासवान,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला सचिव श्री सुनील कुशवाहा, कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पटेल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स